ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने 5जी नेटवर्क में हुआवेई की भूमिका को दी मंजूरी

लंदन : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने चीन की दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी हुवावेई को 5 जी नेटवर्क के निर्माण में मदद करने की मंजूरी दे दी है. मे ने अपने वरिष्ठ मंत्रियों और अमेरिका की ओर से दी गयी सुरक्षा चेतावनी को दरकिनार करते हुए यह कदम उठाया. ब्रिटेन के एक अखबार ‘ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2019 4:46 PM
an image

लंदन : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने चीन की दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी हुवावेई को 5 जी नेटवर्क के निर्माण में मदद करने की मंजूरी दे दी है. मे ने अपने वरिष्ठ मंत्रियों और अमेरिका की ओर से दी गयी सुरक्षा चेतावनी को दरकिनार करते हुए यह कदम उठाया. ब्रिटेन के एक अखबार ‘ द डेली टेलीग्राफ ‘ ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही. अखबार ने रिपोर्ट में कहा कि मे की अध्यक्षता में देश की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने मंगलवार को चीन की दिग्गज प्रौद्यगिकी कंपनी को गैर-प्रमुख बुनियादी ढांचे जैसे एंटीना के निर्माण की मंजूरी दी.

इसे भी देखें : Huawei India के सीईओ का दावा : 5जी टेस्ट के लिए भारत सरकार ने दिया न्योता

ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जाविद, विदेश मंत्री जेरेमी हंट, रक्षा मंत्री गेविन विलियमसन, अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री लियाम फॉक्स द्वारा टेरेसा मे के दृष्टिकोण पर चिंता जताने के बावजूद यह फैसला किया गया है. अखबार की रिपोर्ट में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आयी है. अमेरिका ने हुआवेई की 5जी प्रौद्योगिकी को अपने देश में प्रतिबंधित कर रखा है और अपने सहयोगियों को भी यही रुख अपनाने को कहा है. इसमें ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा और न्यूजीलैंड शामिल है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version