नारेडको अध्यक्ष हीरानंदानी ने कहा, रोजगार और आर्थिक वृद्धि की स्पीड बढ़ायेंगी आवासीय योजनाएं

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के चलते आवासीय क्षेत्र खासकर किफायती घरों की मांग में तेजी आयी है. रीयल एस्टेट कंपनियों के संगठन नारेडको के अध्यक्ष डॉ निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि आवासीय परियोजनाएं रोजगार बढ़ाने के साथ-साथ आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने में भी मददगार होंगी. ... हीरानंदानी ने विज्ञप्ति में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2019 4:57 PM
feature

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के चलते आवासीय क्षेत्र खासकर किफायती घरों की मांग में तेजी आयी है. रीयल एस्टेट कंपनियों के संगठन नारेडको के अध्यक्ष डॉ निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि आवासीय परियोजनाएं रोजगार बढ़ाने के साथ-साथ आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने में भी मददगार होंगी.

हीरानंदानी ने विज्ञप्ति में राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान के अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि आवासीय योजनाओं को मिले रहे सरकारी प्रोत्साहन की वजह से 18.92 लाख प्रत्यक्ष रोजगार और 42.57 लाख अप्रत्यक्ष नौकरियां सृजित हुई हैं. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के लिए आवास क्षेत्र हमेशा से अहम रहा है. यह सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है. यह क्षेत्र रोजगार सृजित करता है, सरकार को भारी मात्रा में राजस्व देता है.

उन्होंने कहा कि यही नहीं वेतन पर भी असर डालता है, जिसका न सिर्फ अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ता है, बल्कि आम लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार होता है. हीरानंदानी ने कहा कि सरकार की विवेकपूर्ण नीतियों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) और 2022 तक सभी के लिए आवास सहित कई पहलों के माध्यम से आवास क्षेत्र आर्थिक विकास के एक इंजन में बदल रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version