फणी प्रभावित राज्यों में राहत कार्यों में मदद कर रहा है Reliance Foundation

नयी दिल्ली : रिलायंस फाउंडेशन ने गुरुवार को कहा कि वह फणी चक्रवात के बाद ओड़िशा और आंध्र प्रदेश की सरकारों द्वारा चलाये जा रहे राहत कार्यों में मदद कर रहा है. रिलायंस फाउंडेशन मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के तहत काम करने वाली परोपकारी संस्था है. अंबानी की पत्नी नीता अंबानी इस फाउंडेशन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 5:22 PM
feature

नयी दिल्ली : रिलायंस फाउंडेशन ने गुरुवार को कहा कि वह फणी चक्रवात के बाद ओड़िशा और आंध्र प्रदेश की सरकारों द्वारा चलाये जा रहे राहत कार्यों में मदद कर रहा है. रिलायंस फाउंडेशन मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के तहत काम करने वाली परोपकारी संस्था है. अंबानी की पत्नी नीता अंबानी इस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरमैन हैं.

रिलायंस फाउंडेशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसने चक्रवात से जुड़े सभी सवालों के समाधान एवं मदद उपलब्ध कराने के लिए एक टोल फ्री नंबर 1800 419 8800 की शुरुआत की है. फाउंडेशन ने कहा है कि चक्रवात आने के बाद से वह ओड़िशा एवं आंध्र प्रदेश के राज्य आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है.

बयान में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश में श्रीकाकुलम जिले में चिनगंगलापेट, पेडागंगलापेट और नरसिंहपेट में डूब वाले इलाकों के मछुआरों के गावों से 600 से अधिक परिवारों को अस्थायी शिविरों में रखा गया है. इसी तरह संगठन ने ओड़िशा के पुरी जिले के पेंटाकाटा इलाके के 31 गावों के मछुआरों के 20 हजार से परिवारों को राहत पहुंचाने में मदद कर रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version