Result : एसबीआई के एनपीए में आयी कमी, तो 838 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

नयी दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (आरबीआई) ने 2018-19 की चौथी तिमाही में 838.40 करोड़ रुपये का का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया है. फंसे कर्ज या गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) का स्तर नीचे आने से बैंक को मुनाफा हुआ. एसबीआई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बैंक को 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में 7,718.17 करोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 3:38 PM
feature

नयी दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (आरबीआई) ने 2018-19 की चौथी तिमाही में 838.40 करोड़ रुपये का का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया है. फंसे कर्ज या गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) का स्तर नीचे आने से बैंक को मुनाफा हुआ. एसबीआई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बैंक को 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में 7,718.17 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.

इसे भी देखें : SBI के सभी लेनदेन अगले दो साल में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर

बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि इस बार मार्च तिमाही में उसकी एकल आय करीब 11 फीसदी बढ़कर 75,670.50 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले की इसी अवधि में एकल आय 68,436.06 करोड़ रुपये थी. पूरे वित्त वर्ष (अप्रैल-मार्च) 2018-19 में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 3,069.07 करोड़ रुपये रहा, जबकि 2017-18 में उसे 4,187.41 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.

इस दौरान, एसबीआई की सभी कंपनियों से एकीकृत आय 3.30 लाख करोड़ रुपये रही, जो 2017-18 में 3.01 लाख करोड़ रुपये थी. आलोच्य अवधि में एसबीआई के ऋणों की गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया. मार्च, 2019 के अंत तक बैंक की सकल एनपीए घटकर सकल कर्ज के 7.53 फीसदी के बराबर थी.

बैंक के अनुसार, मार्च, 2018 के अंत में एसबीआई की सकल एनपीए 10.91 प्रतिशत थी. इस दौरान शुद्ध एनपीए का स्तर भी घटकर 3.01 फीसदी रह गया. एक साल पहले यह 5.73 फीसदी था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version