डोनाल्ड ट्रंप ने 200 अरब डॉलर के चीनी उत्पादों पर बढ़ा दिया आयात शुल्क

वाशिंगटन/बीजिंग : दुनिया की दो शीर्ष अर्थव्यवस्था अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार विवाद और गहरा गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आने वाले 200 अरब डॉलर के विभिन्न प्रकार के वस्तुओं पर आयात शुल्क की दर बढ़ा कर ढाई गुना करने की घोषणा की है. ट्रंप प्रशासन की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 4:27 PM
an image

वाशिंगटन/बीजिंग : दुनिया की दो शीर्ष अर्थव्यवस्था अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार विवाद और गहरा गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आने वाले 200 अरब डॉलर के विभिन्न प्रकार के वस्तुओं पर आयात शुल्क की दर बढ़ा कर ढाई गुना करने की घोषणा की है. ट्रंप प्रशासन की ओर से यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब दोनों पक्षों के शीर्ष अधिकारी वाशिंगटन में व्यापार करार को ‘बचाने’ की कोशिश कर रहे हैं.

इसे भी देखें : डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को दी धमकी, 200 अरब डॉलर के सामान पर लग सकता है 25 फीसदी शुल्क

अमेरिका की संघीय पंजिका के एक नोटिस के अनुसार, चीन से अमेरिका को आने वाले उत्पादों पर बढ़ा शुल्क शुक्रवार से लागू होगा. इस नोटिस के अनुसार, अब अमेरिका की कंपनियों को चीन से अपने देश में माल लाने के लिए 25 फीसदी का शुल्क देना होगा. अमेरिका ने पिछले साल चीन से मंगायी जाने वाली मछली, हैंडबैग, कपड़े और जूते-चप्पल जैसी 200 अरब डॉलर की वस्तुओं पर 10 फीसदी की दर से शुल्क लगाया था.

चीन के वित्त मंत्रालय ने बीजिंग में बताया कि अमेरिका ने 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर आयात शुल्क शुक्रवार से 10 से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया है. बयान में कहा गया है कि हमें उम्मीद है कि अमेरिका हमसे बीच में बातचीत करेगा और हम आपसी सहयोग और विचार-विमर्श से इस मुद्दे को हल कर पायेंगे. चीन के शीर्ष व्यापार वार्ताकार उपप्रधानमंत्री लियू ही की अगुवाई में एक चीनी प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को यहां व्यापार वार्ता के एक और दौर की बातचीत के लिए पहुंचा है.

लियू ने कहा कि चीन का मानना है कि शुल्क बढ़ाना किसी समस्या का समाधान नहीं है और यह सिर्फ चीन और अमेरिका के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए नुकसानदेह है. शुल्क के प्रभाव में आने के कुछ घंटे बाद दोनों पक्ष शुक्रवार को फिर से व्यापार वार्ता शुरू करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version