दीपिका पादुकोण ने दही की बिक्री करने वाली एपिगेमिया में किया इन्वेस्ट

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने ड्रम फूड्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में निवेश किया है। यह कंपनी योगर्ट (दही) ब्रांड एपिगेमिया का परिचालन करती है. यह निवेश एक रणनीतिक साझेदारी का हिस्सा है. कंपनी ने बयान में कहा कि वह इस निवेश का उपयोग नये उत्पादों और नये शहर में विस्तार करने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2019 4:06 PM
an image

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने ड्रम फूड्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में निवेश किया है। यह कंपनी योगर्ट (दही) ब्रांड एपिगेमिया का परिचालन करती है. यह निवेश एक रणनीतिक साझेदारी का हिस्सा है. कंपनी ने बयान में कहा कि वह इस निवेश का उपयोग नये उत्पादों और नये शहर में विस्तार करने में करेगी. हालांकि, कंपनी ने निवेश रकम की जानकारी नहीं दी है.

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह निवेश वर्लिनवेस्ट की अगुवाई में सी शृंखला की फंडिंग का हिस्सा है. एपिगेमिया मौजूदा समय में ग्रीक योगर्ट, स्नैक पैक, मिष्टी दोई समेत उत्पादों की बिक्री करती है. एपिगेमिया की शुरुआत जून, 2015 में हुई थी. एपिगेमिया करीब 10,000 केंद्रों के जरिये उत्पादों की बिक्री करती है और अगले कुछ साल में उसका इसे बढ़ाकर 50,000 बिक्री केन्द्रों तक करने का लक्ष्य है.

एपिगेमिया के सह-संस्थापक रोहन मीरचंदानी ने कहा कि दीपिका पादुकोण के एपिगेमिया परिवार में शामिल होने को लेकर हम काफी उत्साहित हैं. दीपिका की व्यापक पहुंच और अपील ब्रांड को बढ़ाकर अगले स्तर पर ले जाने में मदद करेगी. सौदे के तहत दीपिका ड्रम फूड्स में इक्विटी खरीदेंगी.

इस पर दीपिका पादुकोण ने कहा कि मैं एपिगेमिया परिवार से जुड़ कर बहुत रोमांचित महसूस कर रही हूं. टीम की विस्तार की बड़ी योजनाएं हैं और नये उत्पादों एवं नये शहर में कदम रखने की प्रक्रिया से जुड़ने को लेकर मैं उत्साहित हूं.

इससे पहले पिछले हफ्ते बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने फिटनेस स्टार्टअप ‘ स्क्वाट ‘ में निवेश किया था. वहीं, अमिताभ बच्चन ने ‘ जस्ट डायल लिमिटेड ‘ जबकि प्रियंका चोपड़ा ने नेटवर्किंग और डेटिंग एप ‘ बम्बल ‘ में निवेश किया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि 32 हस्तियां 67 स्टार्टअप और अन्य कंपनियों में निवेश कर चुके हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version