नयी दिल्ली : सॉफ्टबैंक समर्थित ओयो होटल्स एंड होम्स ने ‘ ओयो लाइट ‘ एप पेश किया है. यह एप एंड्रॉयड इस्तेमाल करने वालों के लिए उपलब्ध है. यह फोन में कम जगह घेरेगा और कम डेटा की खपत करेगा. ओयो ने बयान में कहा कि एप को कम कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है ताकि उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव दिया जा सके. यह एप उन जगहों पर आसानी से चल सकेगा जहां नेटवर्क कम आता है. इसमें कहा गया है कि एप का साइज 800 केबी के करीब है , जिससे यह फोन में कम जगह लेगा.
संबंधित खबर
और खबरें