मुंबई : बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 537 अंक उछलकर 37,930 से ऊपर पहुंच गया जबकि नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी फिर से 11,400 के स्तर को प्राप्त कर लिया. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 537.29 यानी 1.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,930.77 अंक पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान एक समय यह 38,001.13 अंक के स्तर पर पहुंच गया था, जबकि नीचे यह 37,415.36 अंक तक चला गया था.
इसी तरह, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 150.05 अंक यानी 1.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,407.15 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 11,426.15 अंक से 11,259.85 अंक के दायरे में रहा.
सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंसऔर बजाज आॅटो के शेयर 6.09 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुए. इसका कारण कंपनी का तिमाही वित्तीय परिणाम बेहतर रहना है.
इसके अलावा हीरो मोटो काॅर्प, मारुति, कोटक बैंक, एचडीएफसी, एचयूएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, एसबीआई, इंडसइंड बैंक तथा एशियन पेंट्स भी लाभ में रहे.
इसमें 4.26 प्रतिशत तक की तेजी आयी. दूसरी तरफ यस बैंक, वेदांता, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, सन फार्मा, टीसीएस और एनटीपीसी में 2.36 प्रतिशत तक की गिरावट आयी.
रविवार को आने वाले एग्जिट पोल के परिणाम आने से पहले निवेशकों ने बैंक तथा वाहन कंपनियों के शेयरों की लिवाली की जिससे बाजार को गति मिली. दुनिया के अन्य प्रमुख बाजारों में जापान के शेयर बाजारों में तेजी रही.
वहीं अमेरिका-चीन व्यापार टकराव के कारण चीन तथा दक्षिण कोरिया के बाजारों में गिरावट का रुख रहा. यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड