Jet Airways के बोर्ड में एतिहाद के नॉमिटेड रॉबिन कमार्क ने छोड़ी कंपनी
मुंबई : अस्थायी तौर पर बंद पड़ी एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के निदेशक मंडल के सदस्य रॉबिन कमार्क ने 16 मई से कंपनी छोड़ दी है. वह निदेश मंडल में जेट एयरवेज की भागीदार एतिहाद की ओर से रखे गये थे. कमार्क के इस्तीफे के बाद जेट एयरवेज के निदेशक मंडल में अब सिर्फ अशोक […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2019 7:38 PM
मुंबई : अस्थायी तौर पर बंद पड़ी एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के निदेशक मंडल के सदस्य रॉबिन कमार्क ने 16 मई से कंपनी छोड़ दी है. वह निदेश मंडल में जेट एयरवेज की भागीदार एतिहाद की ओर से रखे गये थे. कमार्क के इस्तीफे के बाद जेट एयरवेज के निदेशक मंडल में अब सिर्फ अशोक चावला और शरद शर्मा ही बचे हैं.
उल्लेखनीय है कि धन की कमी के चलते कंपनी ने मध्य अप्रैल से परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. एतिहाद ने 2013 में कंपनी में 24 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी और कंपनी के निदेशक मंडल में कमार्क के अलावा केविन नाइट को अपना नामित निदेशक नियुक्त किया था. कंपनी की 25 कर्ज पुनगर्ठन योजना के तहत 25 मार्च के बाद नाइट के साथ ही संस्थापक-चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल को भी निदेशक मंडल से हटना पड़ा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.