इसे भी देखें : UN की रिपोर्ट : भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2019-20 में 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान
एसबीआई रिसर्च ने एक नोट में कहा कि कई विकसित और उभरते बाजारों ने संरचनात्मक घाटे की व्यवस्था को स्वीकार किया है. इसमें कहा गया है कि देश में आर्थिक वृद्धि में नरमी को देखते हुए यह सवाल उठता है कि क्या सरकार को राजकोषीय मजबूती पर ध्यान देते रहना चाहिए या इसमें और कमी लाने से पहले घाटे के आंकड़े को अगले दो साल तक स्थिर रखना चाहिए तथा वृद्धि को गति देनी चाहिए.
यह रिपोर्ट ऐसे समय जारी की गयी है, जब जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर 2018-19 की चौथी तिमाही में पांच साल के न्यूनतम स्तर 5.8 फीसदी रही है. इसमें कहा गया है कि राजकोषीय घाटे का विकल्प संरचनात्मक घाटा है, जिसे कई विकसित और उभरती अर्थव्यवस्था वाले देश अपना रहे हैं. वित्त वर्ष 2018-19 का उदाहरण देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि राजकोषीय घाटे को संशोधित लक्ष्य के अनुसार 3.4 फीसदी पर रखने के लिए सरकार को राजस्व में 1.57 लाख करोड़ रुपये की कमी के कारण व्यय में 1.45 लाख करोड़ रुपये की कमी करनी पड़ी.
व्यय में कमी से वित्त वर्ष 2019-20 के लिए बजट अनुमानों को लेकर उलझन बनी हुई है. बजटीय अनुमान को चालू वित्त वर्ष में पूरा करने करने के लिए कर राजस्व में 29.5 फीसदी की वृद्धि करनी होगी और राजस्व व्यय में 21.9 फीसदी की बढ़ोतरी करनी होगी. चालू वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटा फिर से 3.4 फीसदी तय किया गया है. इससे पांच जुलाई को पेश होने वाले पूर्ण बजट के अनुमानों में संशोधन करना होगा.
रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्थिक वृद्धि को बढ़ाने की चुनौती को देखते हुए जीएसटी व्यवस्था तथा प्रत्यक्ष करों में नरमी के बीच सरकार को राजकोषीय मितव्ययिता का रास्ता नहीं अपनाना चाहिए. हालांकि, वृहद आर्थिक स्थिरता के लिए राजकोषीय समझदारी जरूरी शर्त है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के तरीके के आधार पर संरचनात्मक घाटा भारत के लिए 6.3 फीसदी बैठता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा जान पड़ता है कि आईएमएफ की नजर में अगले एक-दो साल में 6 फीसदी से नीचे जाने को लेकर भी मुश्किल है. इसीलिए सवाल उठता है कि क्या हम इसे 6 से 6.5 फीसदी पर रखे या एफआरबीएम (राजकोषीय जवादेही एवं बजट प्रबंधन) को 5 फीसदी पर लाये? इस बीच, ऑस्ट्रेलिया की ब्रोकरेज इकाई जेफरीज ने कहा कि सरकार ने राजकोषीय घाटा 3.4 फीसदी रखने का लक्ष्य रखा है, जो एक कठिन कार्य है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.