न्यूज मीडिया अलायंस (एनएमए) की सोमवार को जारी एक रपट में यह जानकारी सामने आयी है. एनएमए अमेरिका के 2,000 से भी ज्यादा अखबारों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था है. गूगल के कारोबार में समाचारों का अहम योगदान है.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने एनएमए के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी डेविड शेवर्न के हवाले से कहा कि जिन पत्रकारों ने यह कंटेट (लेख एवं वीडियो) तैयार किया, उन्हें इस 4.7 अरब डॉलर का कुछ हिस्सा मिलना चाहिए. रपट में कहा गया है कि गूगल ने अपने सर्च और गूगल न्यूज के माध्यम से वर्ष 2018 में अखबारों और प्रकाशकों के काम से यह कमाई की है.
एनएमए ने सावधान किया कि इस अनुमान में गूगल की उस आय का मूल्य नहीं जोड़ा गया है, जो उसे किसी उपभोक्ता के किसी एक लेख को पसंद करने या क्लिक करने से हर बार जुटाये जाने वाली निजी जानकारी से होती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.