नेशनल कंटेंट सेल
-बिलेनियर क्लब से नीचे उतरे छोटे अंबानी
कभी मशहूर और अमीर उद्योगपति रहे अनिल अंबानी के सितारे गर्दिश में हैं. ताजा रैकिंग में वह बिलेनियर क्लब से नीचे उतर गये. आज से 11 साल पहले वर्ष 2008 में देश के छठे सबसे अमीर उद्योगपति अनिल अंबानी की कुल संपत्ति (42 बिलियन डॉलर) 2.93 लाख करोड़ रुपये थी. भारी कर्ज और बिजनेस में लगातार मात खाने से उनकी संपत्ति में तेजी से गिरावट आयी. आज उनकी टोटल वेल्थ घटकर 523 मिलियन (3,651 करोड़ रुपये) रह गयी. हालांकि उनके मूल्य में पर्याप्त गिरवी वाले शेयर भी हैं. अनिल अंबानी के खस्ता हालत का इससे भी पता चलता है कि कुछ ही महीने पूर्व एरिक्सन के साथ 550 करोड़ रुपये के बकाया नहीं चुका पाने के कारण उन्हें जेल जाने की नौबत आ गयी.
संबंधित खबर
और खबरें