Home Business एप्पल ने बैटरी फटने की आशंका के चलते वापस मंगाये मैकबुक प्रो

एप्पल ने बैटरी फटने की आशंका के चलते वापस मंगाये मैकबुक प्रो

0
एप्पल ने बैटरी फटने की आशंका के चलते वापस मंगाये मैकबुक प्रो

सैन फ्रांसिस्को : एप्पल ने बैटरी के सामान्य से अधिक गर्म होने और ‘फटने की आशंका’ के कारण पुरानी पीढ़ी के अपने कई मैकबुक प्रो वापस मंगा लिये हैं. कंपनी ने कहा है कि सितंबर, 2015 से फरवरी के बीच बेचे गये 15 इंच के रेटिना डिस्प्ले वाले मैकबुक प्रो को वापस मंगाया गया है. दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी ने कहा है कि वह बिना किसी शुल्क के बैटरी बदलेगी. कई देशों से इस उत्पाद को वापस मंगाया गया है. चीन में करीब 63,000 लैपटॉप इससे प्रभावित होंगे.

एप्पल ने कहा है कि इस दिक्कत के कारण किसी कंप्यूटर को खास क्षति पहुंचने या किसी व्यक्ति के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन उसने ज्यादा गर्म हो रहे लैपटॉप का इस्तेमाल तत्काल बंद करने का आग्रह किया है. उसने कहा कि एक अलग वेबसाइट बनायी गयी है. इस वेबसाइट पर सीरियल नंबर डालकर उपभोक्ता यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि उनके कंप्यूटर प्रभावित हैं या नहीं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version