घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी बरकरार, सेंसेक्स 130 अंक मजबूत और निफ्टी भी 45 अंक चढ़ा

मुंबई : घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही. तेल, गैस, आईटी एवं वित्तीय कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बीएसई सेंसेक्स 130 अंक मजबूत हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में भी करीब 45 अंक की तेजी आयी. अधिक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार 30 शेयरों वाला सूचकांक 129.98 अंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 5:32 PM
feature

मुंबई : घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही. तेल, गैस, आईटी एवं वित्तीय कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बीएसई सेंसेक्स 130 अंक मजबूत हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में भी करीब 45 अंक की तेजी आयी. अधिक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार 30 शेयरों वाला सूचकांक 129.98 अंक यानी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 39,816.48 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 39,838.49 से 39,499.19 अंक के दायरे में रहा.

इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 44.70 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 11,910.30 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 11,917.45 अंत तक गया, जबकि यह 11,814.70 अंक तक नीचे भी आया. सेंसेक्स के शेयरों में लाभ में रहने वाली प्रमुख कंपनियों में ओएनजीसी, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, मारुति, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचयूएल, टेक महिंद्रा तथा एसबीआई शामिल हैं. इनमें 2.89 प्रतिशत तक की तेजी आयी.

वहीं, यस बैंक सर्वाधिक नुकसान में रहा और इसमें 7.60 फीसदी की गिरावट आयी. इस खबर के बाद कि कर्जदाता ने 1,200 करोड़ रुपये के कर्ज पर ब्याज भुगतान में चूक की है, निजी बैंक का शेयर टूटा. नुकसान में रहने वाले अन्य शेयरों में टाटा मोटर्स, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, बजाज आटो, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और हीरो मोटो कार्प शामिल हैं.इनमें 2.47 फीसदी तक की गिरावट आयी. वैश्विक स्तर पर शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सियोल में मिला-जुला रुख रहा. वहीं, यूरोप के प्रमुख बाजार शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version