दिल्ली और विजयवाड़ा में काम करने लगे हैं UIDAI के अपने आधार सेवा केंद्र
नयी दिल्ली : यूआईडीएआई ने दिल्ली और विजयवाड़ा में अपने पहले दो आधार सेवा केंद्रों का संचालन शुरू कर दिया है. इस साल के आखिर तक ऐसे 114 केंद्र स्थापित करने के लिहाज से यह अहम है. इससे जुड़े घटनाक्रम से अवगत सूत्रों ने बताया कि यूआईडीएआई के स्वामित्व वाले इन केंद्रों में आधार के […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 8:31 PM
नयी दिल्ली : यूआईडीएआई ने दिल्ली और विजयवाड़ा में अपने पहले दो आधार सेवा केंद्रों का संचालन शुरू कर दिया है. इस साल के आखिर तक ऐसे 114 केंद्र स्थापित करने के लिहाज से यह अहम है. इससे जुड़े घटनाक्रम से अवगत सूत्रों ने बताया कि यूआईडीएआई के स्वामित्व वाले इन केंद्रों में आधार के रजिस्ट्रेशन, अपडेट कराने और अन्य गतिविधियां होंगी. ये बैंकों और डाकघरों तथा सरकारी परिसरों में चल रहे हजारों आधार सेवा केंद्रों से इतर हैं.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) पासपोर्ट सेवा केंद्रों की तर्ज पर देश के 53 शहरों में 300-400 करोड़ रुपये की लागत से आधार सेवा केंद्रों की स्थापना की दिशा में काम कर रहा है. सूत्रों ने बताया कि नये केंद्रों को प्रायोगिक आधार पर शुरू किया गया है. उसने बताया कि दिल्ली में पहले केंद्र की स्थापना अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन परिसर में की गयी है. यहां हर दिन 1,000 रजिस्ट्रेशन/अपडेट कराने का काम हो सकता है. यह केंद्र सप्ताहांत सहित सप्ताह के छह दिन काम करेगा.
सूत्रों ने कहा कि यह केंद्र मंगलवार एवं सार्वजनिक अवकाश के दिन ही बंद रहेंगे. विजयवाड़ा केंद्र की क्षमता दिल्ली केंद्र की तुलना में आधी है. सूत्रों ने बताया कि यूआईडीएआई की इस साल के आखिर तक ऐसे 114 सेवा केंद्र की स्थापना की योजना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.