Amazon India के सेलर्स की संख्या पांच लाख के पार

चंडीगढ़ : दिग्गज ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन ने सोमवार को कहा कि भारत में उसके मंच पर विक्रेताओं की संख्या पांच लाख के आंकड़ों को पार कर गयी है. कंपनी के भारत-पहले से जुड़े विभिन्न नवाचारों और छोटे शहरों के कारोबारियों को बढ़ावा दिये जाने से विक्रेताओं की संख्या में यह वृद्धि हुई है.... अमेजन इंडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2019 10:56 PM
an image

चंडीगढ़ : दिग्गज ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन ने सोमवार को कहा कि भारत में उसके मंच पर विक्रेताओं की संख्या पांच लाख के आंकड़ों को पार कर गयी है. कंपनी के भारत-पहले से जुड़े विभिन्न नवाचारों और छोटे शहरों के कारोबारियों को बढ़ावा दिये जाने से विक्रेताओं की संख्या में यह वृद्धि हुई है.

अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष (विक्रेता सेवा) गोपाल पिल्लई ने कहा, विक्रेताओं की संख्या पांच लाख के आंकड़े को पार कर गयी है. अमेजन की वैश्विक बिक्री कार्यक्रम (एजीएसपी) के तहत वैश्विक बाजार में लुधियाना के ट्राइंडेट लिमिटेड के उत्पादों को पेश किये जाने के लिए आयोजित कार्यक्रम से इतर उन्होंने यह बात कही.

उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि इससे पंजाब के हजारों अन्य विनिर्माताओं एवं ब्रांड मालिकों को इस मंच के इस्तेमाल की प्रेरणा मिलेगी. पिल्लई ने कहा, 80 प्रतिशत से ज्यादा विक्रेता दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों से आ रहे हैं. विशेषतौर से सूरत, लुधियाणा और लखनऊ जैसे विनिर्माण केन्द्र इनमें प्रमुख हैं. हमने देखा है कि बहुत से विनिर्माता जो व्यावसायियों को ही बिक्री करते थे अब सीधे ग्राहकों को भी बिक्री कर रहे हैं और इसमें सफल हो रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version