इसे भी देखें : एस जयशंकर का पोंपिओ से दो टूक : एस-400 समझौते पर भारत वही करेगा, जो राष्ट्र हित में है
पोंपिओ ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र की यात्रा पर उनके साथ गये संवाददाताओं से एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारी हिंद-प्रशांत रणनीति अच्छी तरह से काम कर रही है, यह न केवल उनके लिए, बल्कि अमेरिका के लिए भी फायदेमंद होगा. हम भारत की अर्थव्यवस्था में वृद्धि करने के अवसर प्रदान करने के लिए भारत सरकार के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
पोंपिओ की यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है, जब कुछ हफ्ते पहले अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विशेष रूप से कर और शुल्क समेत द्विपक्षीय व्यापार के व्यापक मुद्दों पर वार्ता के लिए भारत का दौरा किया था. अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन शृंगला ने इससे पहले कोलोराडो में कहा था कि 2018 में दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़कर 142 अरब डॉलर हो गया है और 2025 तक इसके 238 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों में वृद्धि के अगले चरण की अगुआई छोटे एवं मध्यम उपक्रम करेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.