इसे भी देखें : खुशखबरी : झारखंड के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का बढ़ गया महंगाई भत्ता
अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई) के आंकड़ों के अनुसार, इस साल जून में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 7212.98, अप्रैल में 7121.68 और मई में बढ़कर 7167.33 था. इन आंकड़ों पर गौर करने के बाद सरकार ने महंगाई भत्ते में 3.6 फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.
मीडिया की खबरों में इस बात की भी चर्चा की जा रही है कि एसोसिएशन के आदेश के बाद अब बैंक कर्मचारियों को सितंबर में मिलने वाली तनख्वाह में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता भी शामिल होगा. ऐसे में देखा जाये, तो देशभर के सरकारी बैंकों में काम करने वाले कर्मचारियों को दशहरा के पहले ही सरकार की ओर से तोहफा प्रदान कर दिया गया है.
गौरतलब है कि सरकार हर छह महीने में महंगाई भत्ते को लेकर समीक्षा करती है. हालांकि, वर्ष 2016 में जब नये वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया गया था, तो उस समय महंगाई भत्ता समाप्त कर दिया गया था, मगर बाद में कर्मचारियों के भारी विरोध के बाद सरकार की ओर से इसे दोबारा लागू कर दिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.