RBI के डिप्टी गवर्नर ने कहा, मसाला बॉन्ड को लोकप्रिय बढ़ाने के लिए नीतिगत कदम उठाने की जरूरत

मुंबई : रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर बीपी कानूनगो ने कहा है कि मसाला बॉन्ड की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए और नीतिगत कदम उठाने की जरूरत है. मसाला बॉन्ड उसे कहा जाता है, जहां कंपनियां विदेशों में रुपये में धन जुटाने के लिए जारी करती हैं. सिंगापुर में 10 अगस्त को विदेशी मुद्रा कारोबारियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2019 6:01 PM
an image

मुंबई : रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर बीपी कानूनगो ने कहा है कि मसाला बॉन्ड की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए और नीतिगत कदम उठाने की जरूरत है. मसाला बॉन्ड उसे कहा जाता है, जहां कंपनियां विदेशों में रुपये में धन जुटाने के लिए जारी करती हैं. सिंगापुर में 10 अगस्त को विदेशी मुद्रा कारोबारियों के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कानूनगो ने बढ़ते व्यापारिक तनाव को देखते हुए बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए तत्काल प्रयास करने का आह्वान किया. उनके भाषण की कॉपी को आरबीआई ने अपनी वेबसाइट पर सोमवार को डाला.

मसाला बॉन्ड के बारे में उन्होंने कहा कि वैश्विक निवेशकों ने रुपये में जारी इस संपत्ति को लेकर रूचि दिखायी है. कानूनगो ने कहा कि यह प्रवृत्ति को गति देने के लिए नीतिगत पहल करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ऐसे बॉन्ड से विदेशी मुद्रा का प्रवाह सुनिश्चित होगा और मुद्रा विनिमय दर के जोखिम से निर्गमर्ता को संरक्षण भी मिलेगा.

व्यापार युद्ध के बारे में उन्होंने कहा कि अमेरिका तथा चीन के बीच जारी विवाद के शीघ्र निपटान की कोई संभावना नहीं है और न ही इसके बढ़ने की आशंका है. हालांकि, आरबीआई के डिप्टी गवर्नर ने कहा कि दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच विवाद वैश्विक नरमी को बढ़ा रहा है. इसके अलावा, ब्रेग्जिट को लेकर समझौता नहीं होना तथा खाड़ी क्षेत्र में भू-राजनीतिक तनाव अन्य जोखिम हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version