PNB और इलाहाबाद बैंक ने रेपो रेट आधारित लोन प्रोडक्ट को किया लॉन्च

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और इलाहाबाद बैंक ने अपने खुदरा ऋण को रिजर्व बैंक के रेपो दर से जोड़ने का मंगलवार को घोषणा की. इससे इन बैंकों का कर्ज सस्ता हो सकता है. पंजाब नेशनल बैंक ने ‘ पीएनबी एडवांटेज ‘ योजना पेश की. यह एक खुदरा ऋण योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 9:43 PM
an image

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और इलाहाबाद बैंक ने अपने खुदरा ऋण को रिजर्व बैंक के रेपो दर से जोड़ने का मंगलवार को घोषणा की. इससे इन बैंकों का कर्ज सस्ता हो सकता है. पंजाब नेशनल बैंक ने ‘ पीएनबी एडवांटेज ‘ योजना पेश की. यह एक खुदरा ऋण योजना है, जो कि रेपो रेट से जुड़ी है.

बैंक ने बयान में कहा कि नयी योजना में ब्याज दर एमसीएलआर पर आधारित मौजूदा ब्याज दर की तुलना में 0.25 प्रतिशत कम होगी. आवास ऋण के लिए नयी दरें 8.25 फीसदी से 8.35 फीसदी के बीच होंगी. कार के लिए कर्ज की दर 8.65 फीसदी होगी. बैंक ने कहा कि मौजूदा ग्राहक मामूली शुल्क देकर रेपो आधारित ब्याज दर का विकल्प चुन सकेंगे. वहीं, इलाहाबाद बैंक ने कहा कि उसने 75 लाख रुपये तक के कर्ज को बाहरी मानक दरों (ईबीएलआर) के साथ जोड़ा है. इसमें रेपो दर घटक के रूप में शामिल हैं.

इलाहाबाद बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि बैंक ने एक सितंबर, 2019 से स्वीकृत होने वाले मुद्रा लोन और 75 लाख रुपये तक के आवास कर्ज की दर को ईबीएलआर से जोड़ने का फैसला किया है. बैंक ने कहा कि लेनदारों के पास कोष की सीमांत लागत की दर (एमसीएलआर) से जुड़े कर्ज और बाहरी मानक आधारित दर से जुड़े कर्ज लेने का विकल्प होगा. इलाहाबाद बैंक ने कहा कि वह 40 लाख और उससे ऊपर के सभी बैंक बचत जमा को भी एक अक्टूबर, 2019 से बाहरी मानक दर से जोड़ेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version