रुपे अपनी तरह की पहली घरेलू डेबिट और क्रेडिट कार्ड भुगतान प्रणाली है. एसबीआई कार्ड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरदयाल प्रसाद ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘हम जल्द ही (रुपे आधारित क्रेडिट कार्ड) पेश करने जा रहे हैं. एनपीसीआई के स्तर पर एक आखिरी समझौता होना बाकी रह गया है. मेरा मानना है कि यह एनपीसीआई इसे किसी भी दिन भेज सकता है और हम कुछ उत्पाद पेश करना जारी कर देंगे.’
प्रसाद ने विश्वास जताया कि रुपे क्रेडिट कार्ड को चालू वित्त वर्ष में पेश कर दिया जायेगा. रुपे बहुत लोकप्रिय होगा और हम देश में इसे बहुत आक्रामक तरीके से उपयोग करेंगे. उन्हें इस बात को लेकर कोई शक-शुबहा नहीं है. उन्होंने कहा कि देश में एक बड़ा राष्ट्रवादी वर्ग है जो रुपे कार्ड पर जोर दे रहा है.
देश का सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने एक तिहाई से भी ज्यादा कार्ड, रुपे कार्ड में जारी करता है. प्रसाद ने कहा कि कंपनी अपने ग्राहकों को रुपे के साथ-साथ मास्टरकार्ड और वीजा कार्ड भी जारी कर सकती है, विशेषकर उन्हें जो विदेश यात्रा करते हैं. अभी रुपे कार्ड सिंगापुर, भूटान में मान्य है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में शुरू किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.