एसबीआई कार्ड द्वारा बुक रनिंग लीड प्रबंधकों (बीआरएलएम) के लिए जारी अनुरोध प्रस्ताव के अनुसार कंपनी आईपीओ के जरिये पूंजी बाजार में उतरना चाहती है. कंपनी बिक्री पेशकश के जरिये 14 प्रतिशत चुकता शेयर (13.05 करोड़ शेयर) निकालने और 1,000 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी करना चाहती है.
भारतीय स्टेट बैंक की एबसीआई कार्ड में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है. शेष हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है. एबसीआई कार्ड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरदयाल प्रसाद ने कहा कि आगे चलकर हम आईपीओ पर फैसला करेंगे. इस पर निर्णय प्रवर्तकों द्वारा लिया जाएगा.
उचित समय पर आईपीओ लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी बाजार में उतार-चढ़ाव है और आईपीओ पर फैसला बाजार स्थिति को देखकर तय किया जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.