GST में छूट से शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स 1400 अंक से ज्यादा उछला

मुंबई/नयी दिल्ली : कॉरपोरेट टैक्स (Corporate Tax) में कटौती की घोषणा के बाद घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में तेजी जारी है. शुक्रवार को 1,921.15 अंक की तेजी के साथ 38014.62 के स्तर पर बंद होने वाले सेंसेक्स (Share Market) ने सोमवार को हफ्ते की शुरुआत भी बंपर तेजी के साथ की. कारोबारी सत्र की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2019 11:53 AM
an image

मुंबई/नयी दिल्ली : कॉरपोरेट टैक्स (Corporate Tax) में कटौती की घोषणा के बाद घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में तेजी जारी है. शुक्रवार को 1,921.15 अंक की तेजी के साथ 38014.62 के स्तर पर बंद होने वाले सेंसेक्स (Share Market) ने सोमवार को हफ्ते की शुरुआत भी बंपर तेजी के साथ की. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सोमवार को 30 अंक वाले सेंसेक्स में 1400 अंक से अधिक का उछाल देखा गया. 50 अंक वाले निफ्टी में भी 410 अंक का उछाल देखा गया. बाजार में इतनी तेजी के बावजूद आइटी शेयर पस्त हैं. इंफोसिस और टीसीएस के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा टूटे.

सुबह 10:30 बजे कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 759.95 की तेजी के साथ 38774.57 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया. लगभग इसी समय निफ्टी 232.3 अंक की उछाल के साथ 11506.50 पर कारोबार कर रहा था. कारोबारी सत्र में एक समय 1300 से ज्यादा अंक बढ़कर 39,346.01 के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, मुनाफावसूली के कारण कुछ ही देर में यह नीचे आ गया. इसी तरह निफ्टी ने अभी तक के कारोबार के दौरान 11,666.35 के उच्च स्तर को छुआ.

जीएसटी में कमी के एलान के बाद से होटल के शेयरों में 5 से 10 फीसदी की जोरदार तेजी दिखी. ज्ञात हो कि 7,500 रुपये से ज्यादा किराया वाले होटल रूम पर जीएसटी को घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है, जबकि 1,000 रुपये से कम टैरिफ वाले कमरे पर टैक्स हटाया गया है. मार्च, 2016 के बाद निफ्टी FMCG इंडेक्स में सबसे बड़ी इंट्रा-डे तेजी देखने को मिली. SGX Nifty से पॉजिटिव संकेत मिले.

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली. बीएसइ का मिड कैप इंडेक्स 1.13 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 1.75 फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा था. बीएसइ का ऑयल एंड गैस इंडेक्स ने भी 2.80 फीसदी की बढ़त दिखायी. बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली, जिससे बैंक निफ्टी 1.6 फीसदी ऊछाल के साथ 30,000 के पार पहुंचने के करीब था. निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.2 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स ने 3.7 फीसदी की बढ़त दिखायी.

बाजार में चौतरफा हरियाली

बाजार में चौतरफा हरियाली दिखायी दे रही थी. ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फाइनेंशियल सर्विसेस और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली. सुबह सेंसेक्स 1,071 अंकों यानी 2.82 फीसदी की बढ़त के साथ 39,000 के पार नजर आया. निफ्टी 265 अंक यानी 2.62 फीसदी की बढ़त के साथ 11,570 के आसपास था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version