”HSBC में हो सकती है कर्मचारियों की छंटनी, 10,000 लोग हो जायेंगे बेरोजगार”

हांगकांग : बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा कंपनी एचएसबीसी लागत को कम करने के लिए 10,000 और कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है. फाइनेंशियल टाइम्स ने सोमवार को अपनी रपट में यह खुलासा किया. इससे पहले, कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने अपना पद छोड़ दिया था. साथ ही बैंक ने वैश्विक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2019 12:37 PM
an image

हांगकांग : बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा कंपनी एचएसबीसी लागत को कम करने के लिए 10,000 और कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है. फाइनेंशियल टाइम्स ने सोमवार को अपनी रपट में यह खुलासा किया. इससे पहले, कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने अपना पद छोड़ दिया था. साथ ही बैंक ने वैश्विक परिदृश्य का हवाला देते हुए 4,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी.

दैनिक अखबार ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ की खबर के अनुसार, हालिया छंटनी ज्यादातर उच्च वेतन वाले पदों पर होगी. यह कंपनी के नये प्रमुख नोएल क्विन के, लागत कम करने के अभियान का हिस्सा है. कंपनी गिरती ब्याज दरों, ब्रेक्जिट और व्यापार युद्ध के प्रभाव को समायोजित करने की प्रक्रिया में हैं.

अखबार ने अज्ञात स्त्रोतों के हवाले से कहा, ‘हम सालों से जानते हैं कि हमें लागत के मोर्चे पर कुछ करने की जरूरत है. कर्मचारी, लागत का एक बड़ा हिस्सा हैं. अब हम इसे समझ रहे हैं.’ पिछले महीने बैंक ने अचानक समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जॉन फ्लिन्ट के अपने पद से हटने की घोषणा की थी. वे इस पद पर सिर्फ 18 महीने रहे. हालांकि, बैंक ने इसकी वजह नहीं बतायी थी.

इसी समय बैंक ने यह भी खुलासा किया था कि वह वैश्विक स्तर पर अपने कर्मचारियों की संख्या में 2 प्रतिशत की कटौती करेगी. अर्थात करीब 4,000 नौकरियां कम करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version