फेस्टिव सेल 52 फीसदी बढ़ी स्नैपडील की बिक्री, झारखंड के हजारीबाग और जमशेदपुर ने दर्ज करायी दमदार उपस्थिति

नयी दिल्ली : ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने सोमवार को कहा कि दिवाली के त्यौहारी मौसम की सेल में उसकी बिक्री पिछले साल की तुलना में 52 फीसदी अधिक रही है. इसमें मुख्य योगदान छोटे शहरों या गैर-महानगरों से होने वाली मांग का रहा है. स्नैपडील की पहली दिवाली सेल 29 सितंबर से छह अक्टूबर तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2019 7:42 PM
an image

नयी दिल्ली : ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने सोमवार को कहा कि दिवाली के त्यौहारी मौसम की सेल में उसकी बिक्री पिछले साल की तुलना में 52 फीसदी अधिक रही है. इसमें मुख्य योगदान छोटे शहरों या गैर-महानगरों से होने वाली मांग का रहा है. स्नैपडील की पहली दिवाली सेल 29 सितंबर से छह अक्टूबर तक आयोजित की गयी. इस एक सप्ताह के दौरान उसके मंच पर 7.6 करोड़ लोग आये. यह कंपनी के मासिक औसत से कहीं अधिक है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस सेल में झारखंड के हजारीबाग और जमशेदपुर ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी है.

कंपनी ने बयान में कहा गया है कि नागपुर, सूरत, विजयवाड़ा, चंडीगढ़, पणजी, जमशेदपुर, शिमला और गुवाहाटी से पिछले साल की तुलना में आर्डरों में कम से कम चार गुना की बढ़ोतरी हुई. बयान में कहा गया है कि देशभर में 120 से अधिक शहरों से पिछले साल की तुलना में बिक्री में दोगुना की वृद्धि हुई. इन शहरों में सतारा, आणंद, भड़ूच और पाली (पश्चिम भारत), मालरकोटला, रूड़की, झांसी और हरिद्वार (उत्तर), हजारी बाग, रानीगंज और पारादीप (पूर्वी क्षेत्र), तेजपुर, ईटानगर और माजुली (उत्तर-पूर्व) और खम्माम, हासन, मिरयालागुड़ा तथा भीमावरम (दक्षिण भारत) शामिल हैं.

बयान में कहा कि स्नैपडील की 2019 के दिवाली सीजन की पहली सेल में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज हुई. मात्रा के लिहाज से पिछले साल की तुलना में इसमें 52 फीसदी का इजाफा हुआ. स्नैपडील को मिले प्रत्येक 10 ऑर्डर में से नौ छोटे शहरों या गैर महानगरों से आए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version