बैंकिंग और ऑटो कंपनियों के बंपर प्रदर्शन से शेयर बाजार ने करवा चौथ को मनायी दिवाली

मुंबई : बैंकिंग और ऑटो कंपनियों के शेयरों के बंपर प्रदर्शन से घरेलू शेयर बाजारों ने को करवा चौथ के दिन दिवाली मनायी है. गुरुवार के दिन बैंकिंग तथा ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों के बूते शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 453.07 अंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2019 5:55 PM
an image

मुंबई : बैंकिंग और ऑटो कंपनियों के शेयरों के बंपर प्रदर्शन से घरेलू शेयर बाजारों ने को करवा चौथ के दिन दिवाली मनायी है. गुरुवार के दिन बैंकिंग तथा ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों के बूते शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 453.07 अंक यानी 1.17 फीसदी उछलकर 39,052.06 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 122.35 अंकों यानी 1.07 फीसदी की मजबूती के साथ 11,586.35 पर बंद हुआ.

दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 39,104.69 का ऊपरी स्तर तथा 38,557.43 का निचला स्तर छुआ, जबकि निफ्टी ने 11,599.10 का उच्च स्तर और 11,439.65 का निम्न स्तर छुआ. बीएसई में 21 कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की गयी, तो 9 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गयी. वहीं, एनएसई की 35 कंपनियों के शेयरों में लिवाली और 15 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गयी. रिलायंस तथा बैंकिंग के शेयरों की तेजी ने बाजार की मजबूती में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version