पटना : आज धनतेरस है. इस मौके पर लोग चांदी के सिक्कों की जमकर खरीदारी करते हैं. धनतेरस के दिन सोना-चांदी की खरीदारी करना काफी शुभ माना माना जाता है. पर इन दिनों धनतेरस पर नकली चांदी के सिक्कों से बाजार पट चुके हैं. कारोबारी धनतेरस और दीपावली पर अधिक मुनाफा कमाने के लिए दुकान सजा चुके हैं. ऐसे में आम लोगों के लिए असली और नकली सिक्कों में भेद करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. यदि आप भी पुराने चांदी के सिक्के खरीदने वाले हैं तो जांच-पड़ताल कर ही खरीदारी करें. क्योंकि साढ़े छह दशक पहले भारत से विदा होते समय अंग्रेजों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके उनके शासनकाल में प्रचलित सिक्के इक्कीसवीं सदी में यहां के लोगों को थोक के भाव में उपलब्ध होते रहेंगे. पेश है सुबोध कुमार नंदन की रिपोर्ट.
संबंधित खबर
और खबरें