इस FD में निवेश करें और पाएं रु. 20,000 की मासिक तनख़्वाह

जब आप अपनी बचत राशि को निवेश करते हैं, आप चाहते हैं कि आपका पैसा बाज़ार के उतार चढ़ाव से सुरक्षित रहे और साथ ही आप अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा कर सकें. हालांकि निवेश के लिए कई विकल्प हैं जैसे म्यूचुअल फंड, बांड, शेयर आदि, लेकिन इनमें से ज़्यादातर विकल्प बाज़ार के जोखिम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2019 5:29 PM
an image

जब आप अपनी बचत राशि को निवेश करते हैं, आप चाहते हैं कि आपका पैसा बाज़ार के उतार चढ़ाव से सुरक्षित रहे और साथ ही आप अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा कर सकें. हालांकि निवेश के लिए कई विकल्प हैं जैसे म्यूचुअल फंड, बांड, शेयर आदि, लेकिन इनमें से ज़्यादातर विकल्प बाज़ार के जोखिम के अधीन हैं, और इनमें गारंटीड रिटर्न नहीं मिलता. इसलिए अगर आपके कोई विशेष लक्ष्य हैं जैसे आप रुपये 20000 की मासिक आय कमाना चाहते हें तो अच्छा होगा आप ऐसा उपकरण चुनें जिस पर गांरटीड रिटर्न मिले, जैसे आप बजाज फाइनैंस की Fixed Deposit चुन सकते हैं.

इसका जवाब बेहद आसान है, आप एफडी में निवेश कर मासिक आय पा सकते हैं.आमतौर पर एफडी के साथ हम या तो परिपक्वता पर ब्याज लेते हैं या आवधिक ब्याज का विकलप भी चुन सकते हैं.अगर हमें मासिक आय की ज़रूरत है तो हम मासिक ब्याज का विकल्प चुन सकते हैं. कम से कम 20000 की मासिक आय कमाने के लिए आपको 30 लाख रु 36 माह के लिए निवेश करने की सलाह दी जाती है.नीचे दी गई सारणी बताती है कि आप कैसे अगले 3 सालों में रु 20000 या अधिक की मासिक आय कमा सकते हैं.

निवेशक का प्रकार निवेश की अवधि साल में ब्याज दर प्रतिशतता में मासिक बयाज रूपयों में
नया उपभोक्ता 3 8.05 20,125
वरिष्ठ नागरिक 3 8.37 20,925
मौजूदा उपभोक्ता 3 8.14 20,350
निवेशक का प्रकार निवेश की राशि रुपयों में अवधि साल में ब्याज दर प्रतिशतता में ब्याज की राशि रूपयों में परिपक्वता राशि रूपयों में
नया उपभोक्ता 20,00,000 4 8.35 7,56,422 27,56,422
वरिष्ठ नागरिक 20,00,000 4 8.45 7,66,612 27,66,612
मौजूदा उपभोक्ता 20,00,000 4 8.70 7,92,211 27,92,211

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version