GDP आंकड़े आने से पहले सेंसेक्स 336 अंक लुढ़का

मुंबई : शेयर बाजारों में पिछले दो दिनों से जारी तेजी पर शुक्रवार को विराम लग गया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 336 अंक लुढ़क कर बंद हुआ. जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि आंकड़े आने से पहले निवेशक सतर्क दिखें.... तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 466 अंक तक लुढ़क गया. हालांकि बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2019 6:03 PM
an image

मुंबई : शेयर बाजारों में पिछले दो दिनों से जारी तेजी पर शुक्रवार को विराम लग गया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 336 अंक लुढ़क कर बंद हुआ. जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि आंकड़े आने से पहले निवेशक सतर्क दिखें.

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 466 अंक तक लुढ़क गया. हालांकि बाद में कुछ सुधार हुआ और अंत में यह 336.36 अंक यानी 0.82 प्रतिशत टूटकर 40,793.81 अंक पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 95.10 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,056.05 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में येस बैंक को सर्वाधिक नुकसान हुआ. बैंक का शेयर 2.50 प्रतिशत नीचे आया.

उसके बाद क्रमश: एचयूएल (2.37 प्रतिशत), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.12 प्रतिशत), एसबीआई (2.03 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (2.03 प्रतिशत) तथा वेदांता (1.97 प्रतिशत) का स्थान रहा.

वहीं, दूसरी तरफ भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक तथा एनटीपीसी लाभ में रहे. विशेषज्ञों के अनुसार दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर पहली तिमाही के मुकाबले नीचे रह सकती है.

वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई. एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग (चीन), तोक्यो (जापान), कोस्पी और सियोल (दक्षिण कोरिया) नुकसान में रहे.

हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन को अमेरिकी कानून के जरिये समर्थन देने से अमेरिका और चीन के बीच जल्दी व्यापार समझौता होने की उम्मीद को झटका लगा है. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी दर्ज की गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version