बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज के अर्थशास्त्रियों ने एक नोट में मंगलवार को कहा कि हम निवेशकों को सलाह दे रहे हैं कि आरबीआई की ओर से रेपो रेट में अगली कटौती के लिए प्याज की कीमतों पर नजर रखें. इसमें कहा गया है कि दिसंबर में प्याज के दाम में सालाना आधार पर 371 फीसदी का उछाल आया है. नवंबर में यह 177 फीसदी था. यदि प्याज दिसंबर में 60 रुपये किलो और जनवरी में 40 रुपये हो जाता है, तो मुद्रास्फीति दिसंबर में 5.9 फीसदी और जनवरी में गिरकर 5.4 फीसदी पर आ जानी चाहिए.
अर्थशास्त्रियों के इस नोट में यह भी कहा गया है कि लेकिन, यदि आयातित प्याज की आवक होने से जनवरी में प्याज 60 रुपये पर रहती है, तो इस महीने मुद्रास्फीति 6.1 फीसदी पर रह सकती है. हालांकि, नोट में कहा गया है कि यह फरवरी में होने वाली मौद्रिक नीति बैठक में नीतिगत दर में कटौती के लिए आधार होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.