Spicejet ने बोइंग 737 के तीन कार्गो एयरक्राफ्ट को उड़ान सेवाओं से किया Out

नयी दिल्ली : निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने शुक्रवार को कहा कि उसने तीन बोइंग 737 मालवाहक विमानों (कार्गो एयरक्राफ्ट) को उड़ान से बाहर कर दिया है. कंपनी ने बीएसई को बताया कि उसने इजरायली एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज की सलाह पर अमल करते हुए यह कदम उठाया है. इजराइली एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने ही इन विमानों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2019 4:15 PM
feature

नयी दिल्ली : निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने शुक्रवार को कहा कि उसने तीन बोइंग 737 मालवाहक विमानों (कार्गो एयरक्राफ्ट) को उड़ान से बाहर कर दिया है. कंपनी ने बीएसई को बताया कि उसने इजरायली एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज की सलाह पर अमल करते हुए यह कदम उठाया है. इजराइली एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने ही इन विमानों को मालवाहक विमानों में तब्दील किया है.

स्पाइसजेट ने कहा कि इजरायली एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज की आंतरिक जांच में इन विमानों में लगाये गये 9जी रिजिड बैरियर के विनिर्माण की प्रक्रिया में संभावित खामी का पता चला है. कंपनी ने कहा कि नियामकीय मंजूरियों के बाद ये विमान सेवा में लौट जायेंगे. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इजरायल के नागर विमानन प्राधिकरण के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा.

अधिकारी ने कहा कि इन विमानों को उड़ान से बाहर कर दिया गया है और इन्हें दोबारा उड़ान शुरू करने से पहले इजरायल के नागर विमानन प्राधिकरण की उड़ान योग्य शर्तों पर खरा उतरना होगा. हम इसका अनुपालन सुनश्चित करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version