फार्च्यूयन इंडिया 500 की लिस्ट में IOC को पछाड़ देश की सबसे बड़ी कंपनी बनी Reliance Industries

नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) अब फार्च्यूयन इंडिया 500 सूची में टॉप पर पहुंच गयी है. आरआईएल को आम उपभोक्ताओं पर केंद्रित कारोबार से इस स्थान पर पहुंचने में मदद मिली है. फार्च्यूयन इंडिया ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 2018- 19 में 5.81 लाख करोड़ रुपये का कारोबार करने के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2019 7:40 PM
feature

नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) अब फार्च्यूयन इंडिया 500 सूची में टॉप पर पहुंच गयी है. आरआईएल को आम उपभोक्ताओं पर केंद्रित कारोबार से इस स्थान पर पहुंचने में मदद मिली है. फार्च्यूयन इंडिया ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 2018- 19 में 5.81 लाख करोड़ रुपये का कारोबार करने के साथ ही मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली आरआईएल पहली कंपनी है, जिसने कुल कारोबार के मामले में आईओसी को पीछे छोड़ा है. आईओसी पिछले लगातार 10 साल से इस मुकाम पर बनी हुई थी.

आरआईएल संगठित खुदरा बिक्री, दूरसंचार और पेट्रोलियम कारोबार के क्षेत्र में कार्यरत है. सार्वजनिक क्षेत्र की अन्य कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) 2018 में इस मामले में तीसरे स्थान पर रही. इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स और भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का स्थान रहा. वर्ष 2018 और 2019 में इनकी रैकिंग में कोई बदलाव नहीं आया.

फार्च्यूयन इंडिया- 500 की इस सूची में कंपनियों की अनुषंगी को शामिल नहीं किया गया है. इस प्रकार ओएनजीसी की रैकिंग तय करते समय इसमें उसकी अनुषंगियों हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और ओएनजीसी विदेश लिमिटेड के कारोबार को शामिल नहीं किया गया है. राजेश एक्सपोर्ट्स 2019 में सातवें स्थान पर रही. वह एक पायदान ऊपर चढ़ी है. इसी प्रकार टाटा स्टील, कोल इंडिया, टाटा कंसल्टेंसी सविर्सिज और लार्सन एंड टुब्रो भी एक स्थान ऊपर चढ़कर क्रमश 8वें, 9वें, 10वें और 11वें स्थान पर पहुंच गये.

इस सूची में आईसीआईसीआई बैंक दो पायदान चढ़कर 12वें स्थान पर पहुंच गया, जबकि हिन्डाल्को इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक का स्थान इसके बाद रहा. वेदांता लिमिटेड 2019 की सूची में तीन स्थान नीचे आ गया और 18वें स्थान पर रहा. फार्च्यूयन ने कहा कि आरआईएल का कारोबार 2018-19 में 41.5 फीसदी बढ़ गया. यह आईओसी से 8.4 फीसदी अधिक रहा. कुल मिलाकर फार्च्यूयन इंडिया- 500 कंपनियों का राजस्व 2019 में 9.53 फीसदी बढ़ गया, जबकि मुनाफा 11.8 फीसदी बढ़ा है.

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बीच विलय और सार्वजनिक उपक्रमों में विलय सहित अन्य कारणों से 57 कंपनियां इस सूची से बाहर हो गयी. इस दौरान फार्च्यूयन 500 कंपनियों का कुल घाटा कम हुआ है. 65 कंपनियों का कुल घाटा 1.67 लाख करोड़ रुपये रहा, जो कि इससे पिछले वर्ष में दो लाख करोड़ रुपये था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version