40,000 मीट्रिक टन अवैध कोयला जब्त

सतना: मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक नामी सीमेंट कंपनी द्वारा अवैध रुप से भण्डारण किया हुआ चालीस हजार मीट्रिक टन कोयला खनन अधिकारियों ने हाल ही में जब्त किया है. सतना कलेक्टर एम एल मीणा ने इस बात की पुष्टि की है कि इस संबंध में सीमेंट कंपनी के खिलाफ एक प्रकरण दर्ज किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2014 7:27 PM
an image

सतना: मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक नामी सीमेंट कंपनी द्वारा अवैध रुप से भण्डारण किया हुआ चालीस हजार मीट्रिक टन कोयला खनन अधिकारियों ने हाल ही में जब्त किया है. सतना कलेक्टर एम एल मीणा ने इस बात की पुष्टि की है कि इस संबंध में सीमेंट कंपनी के खिलाफ एक प्रकरण दर्ज किया गया है और खनन अधिकारियों ने इस मामले को उनकी (कलेक्टर मीणा) अदालत में पेश किया है.

हालांकि, वर्तमान में देश में कोयले की भारी कमी के चलते कई ताप विद्युत गृहों को अपनी विद्युत उत्पादन क्षमता को कम करना पडा है, लेकिन यह नामी सीमेंट कंपनी इतनी बडी मात्रा में कोयले का अवैध रुप से भण्डारण किए हुए थी. एक खनन अधिकारी ने आज यहां बताया कि मुखबिर की सूचना पर खनन अधिकारियों ने हाल ही में एक सीमेंट कंपनी का निरीक्षण किया और वहां से 40,000 मीट्रिक टन कोयला जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग 12 करोड रुपये आंकी गई है.

उन्होंने कहा कि इस कंपनी को अपनी फैक्टरी को चलाने के लिए कोयले की काफी जरुरत होती है, लेकिन इसने कोयले का भण्डारण करने के लिए लाइसेंस का आवेदन भी नहीं किया है, जो कि इसके (भण्डारण) लिए आवश्यक है. सीमेंट कंपनी के अधिकारियों से इस मामले में प्रतिक्रिया जानने के लिए टेलीफोन से कई बार प्रयास किए गए, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

खनन अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश अवैध खनन भण्डारण निवारण कानून – 2006 के अनुसार खनन अधिकारियों ने इस कंपनी पर 120 करोड रुपये का जुर्माना लगाया है, जो कि जब्त किए गए कोयले के वास्तविक बाजार भाव से दस गुना अधिक है. उन्होंने कहा कि खनन अधिकारियों ने इस मामले को जिला कलेक्टर की अदालत में सुनवाई के लिए पेश कर दिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version