इस महीने में 4 रविवार (5,12,19 और 26 जनवरी) होंगे. 11 और 25 जनवरी को दूसरा व चौथा शनिवार है. इसलिए देश के अधिकतर बैंकों में छुट्टी रहती है. इस तरह शनिवार और रविवार मिलाकर 6 दिन की छुट्टी हो गयी.
सात और आठ जनवरी को इंफाल के बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इसके अलावा बैंकिंग क्षेत्र की प्रमुख यूनियनों ने 8 जनवरी, 2020 को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की हड़ताल में शामिल होने का फैसला किया है. बैंकों के कर्मचारियों की हड़ताल की स्थिति में देश भर के बैंकों में कामकाज प्रभावित हो सकता है.
14 जनवरी को गुजरात में मकर संक्रांति की वजह से बैंक बंद रहेंगे. 15 जनवरी को आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, पंजाब, असम, महाराष्ट्र और झारखंड में पोंगल, माघ बीहू और टुसू पर्व मनाया जायेगा. ऐसे में इन राज्यों में बैंकों का कामकाज प्रभावित होगा.
तिरुवल्लूवर डे की वजह से आंध्रप्रदेश, पुड्डुचेरी और तमिलनाडु में 16 जनवरी को अधिकतर बैंक बंद रहेंगे. इसी तरह 17 जनवरी को भी पुड्डुचेरी और तमिलनाडु में बैंकों के कामकाज पर असर पड़ेगा.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को कोलकाता के बैंक बंद रहेंगे. वहीं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 30 जनवरी को वसंत पंचमी पर देश के कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.