रिलायंस इंडस्ट्रीज ने केजी-डी6 ब्लॉक में डी1/डी3 गैस क्षेत्र से उत्पादन किया बंद

नयी दिल्ली : देश के पहले गहरे समुद्र स्थित केजी बेसिन के डी1/डी3 क्षेत्र से उत्पादन सोमवार को बंद हो गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसकी भागीदार ब्रिटेन की बीपी ने इस क्षेत्र में गिरते गैस उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक अरब डॉलर का निवेश किया था. हालांकि, उनके प्रयास से गैस क्षेत्र का जीवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2020 9:39 PM
feature

नयी दिल्ली : देश के पहले गहरे समुद्र स्थित केजी बेसिन के डी1/डी3 क्षेत्र से उत्पादन सोमवार को बंद हो गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसकी भागीदार ब्रिटेन की बीपी ने इस क्षेत्र में गिरते गैस उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक अरब डॉलर का निवेश किया था. हालांकि, उनके प्रयास से गैस क्षेत्र का जीवन काल चार साल बढ़ाने में मदद मिली.

केजी डी6 के डी1/ डी3 फील्ड बंगाल की खाड़ी स्थित कृष्णा गोदावरी बेसिन में है. यह देश का पहला गहरे जल क्षेत्र में स्थित गैस फील्ड है. यहां से उत्पादन अप्रैल 2009 में शुरू हुआ. वर्ष 2010 में यहां उत्पादन 6.1 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन से ऊपर पहुंच गया था. उसके बाद से इसमें उत्पादन घटने लगा, जिसका कारण बालू और पानी का कुओं में प्रवेश था. जब यहां से उत्पादन चरम पर था, यह देश का सबसे बड़ा गैस फील्ड था. पिछले तिमाही में डी1/डी3 फील्ड से औसतन 15 लाख घन मीटर प्रतिदिन गैस का उत्पादन हुआ.

सूत्रों के अनुसार, फील्ड में खुदाई किये गये 18 कुओं में से केवल तीन में उत्पादन हो रहा था और सोमवार से वहां भी उत्पादन बंद हो गया. इससे पहले, रिलायंस-बीपी ने जटिल प्रौद्योगिकी के जरिये पिछले चार साल से धीरूभाई-1 और 3 (डी1 और डी3) से उत्पादन जारी रखा.

रिलायंस ने कृष्णा गोदावी बेसिन में 19 तेल एवं गैस ब्लॉक की खोज की. इसमें से क्षेत्र में डी 26 या एमए एक मात्र तेल खोज है. यह पहला फील्ड था, जहां से उत्पादन सितंबर, 2008 में शुरू हुआ था. डी1 और डी3 फील्ड से उत्पादन अप्रैल, 2009 में शुरू हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version