टाटा मोटर्स की नैनों अब बांग्‍लादेशी बाजारों में उपलब्‍ध, कीमत 8 लाख टका

ढाका: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज बांग्लादेश के बाजार में किफायती कार नैनो पेश की. कंपनी ने करीब दो साल पहले इस पडोसी देश में इसे पेश करने की घोषणा की थी. टाटा की वितरक कंपनी निलोय समूह के चेयरमैन मतलब अहमद ने कल रात नैनो को पेश किये जाने के मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 4:58 PM
an image

ढाका: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज बांग्लादेश के बाजार में किफायती कार नैनो पेश की. कंपनी ने करीब दो साल पहले इस पडोसी देश में इसे पेश करने की घोषणा की थी. टाटा की वितरक कंपनी निलोय समूह के चेयरमैन मतलब अहमद ने कल रात नैनो को पेश किये जाने के मौके पर आयोजित समारोह में कहा, ‘हमें पूरा भरोसा है उपयुक्त उत्पाद के साथ, कारों की सर्विस और कलपुर्जे की सुविधा से बांग्लादेश में लोग निश्चित रुप इसे पसंद करेंगे.’

उल्लेखनीय है कि 624 सीसी वाली टाटा नैनो को दुनिया की सबसे सस्ती कार के रुप में जाना जाता है. बांग्लादेश में इसकी कीमत 800,000 टका (एक डालर बराबर 80 टका) टका होगी. अहमद ने सरकार से 700 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली कारों पर 45 फीसद का अतिरिक्त अनुपूरक शुल्क समाप्त करने की गुजारिश की ताकि बांग्लादेश के लोगों को बेहद कम कीमत पर यह कार उपलब्ध हो सके.

उल्लेखनीय है कि कंपनी ने मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर 624 सीसी वाली यह कार 2008 में पेश की थी. कंपनी ने करीब 3 साल पहले बांग्लादेश में इसे पेश करने की योजना बनायी थी, लेकिन कीमत निर्धारण के मसले के कारण बांग्लादेश में इसे पेश करने में देर हुई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version