सोनी का सेल्‍फी स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास…

नयी दिल्‍ली : सोनी ने सेल्‍फी खींचने के शौकीन लोगों को ध्‍यान में रखते हुए बेहतर स्‍मार्टफोन बाजार में उतारा है. सोनी एक्‍सपीरिया सी3 नाम से लांच स्‍मार्टफोन भारतीय बाजार में 23990रू में उपलब्‍ध होगी.यह स्‍मार्टफोन सींगल और डबल सीम दोनों में उपलब्‍ध है. एक्‍सपीरिया सी3 एंड्रॉयड 4.3 किटकैट पर चलता है. इसमें 5 मेगापिक्‍सल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2014 11:26 AM
an image

नयी दिल्‍ली : सोनी ने सेल्‍फी खींचने के शौकीन लोगों को ध्‍यान में रखते हुए बेहतर स्‍मार्टफोन बाजार में उतारा है. सोनी एक्‍सपीरिया सी3 नाम से लांच स्‍मार्टफोन भारतीय बाजार में 23990रू में उपलब्‍ध होगी.यह स्‍मार्टफोन सींगल और डबल सीम दोनों में उपलब्‍ध है. एक्‍सपीरिया सी3 एंड्रॉयड 4.3 किटकैट पर चलता है. इसमें 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है. सोनी ने फ्रंट कैमरे के साथ एल.ई.डी. फ्लैस भी दिया है जो कि सेल्‍फी खींचने वाले ग्राहकों को बहुत लुभाएगा.

इसके अलावा कंपनी ने 720X1280 पि‍क्‍सल रेजॉलूशन वाली 5.5 इंच की एचडी ट्राइल्युमिनस डिस्पले स्क्रीन दी गयी है. वहीं 1.2 गीगाहट्ज क्वॉडकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, एड्रिनो 305 जीपीयू और 1 जीबी रैम भी है.

एक्‍सपीरिया सी3 में 8 मेगापिक्‍सल का बैक कैमरा भी है. कंपनी ने रियर कैमरे के साथ भी एल.ई.डी. फ्लैस दी है. कंपनी ने बेहतरीन कैमरे के साथ सुपीरियर ऑटो, पोर्ट्रेट रीटच 1.2, टाइमशिफ्ट-बर्स्ट, पिक्चर इफेक्ट्स, मूवी क्रिएटर, सोशल लाइव और स्वीप पैनोरमा जैसे फोटो फीचर भी दिए गए है.

एक्‍सपीरिया सी3 में वाइन (टि्वटर पर विडियो) के लिए एक अलग से एप भी है. पोर्ट्रेट रीटच और पिक्टर इफेक्ट्स फोटो खींचने के बाद एडिटिंग के फीचर्स भी उपलब्‍ध है.

कंपनी के सुपीरियर ऑटो फीचर के साथ इसमें कई मोड (mode) भी दिए गए है. एक्‍सपीरिया सी3 में 8 जीबी का इंटरनल मेमोरी के साथ 32 जीबी का एक्‍सपैंडेबल मेमोरी भी है. कनेक्टिविटी आपसन – ब्‍लूटूथ 4.0, 4जी, वाई फाई, जीपिएस आदि उपलब्‍ध है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version