ज्यूरिख-नयी दिल्ली: काले धन के मामले में स्विट्जरलैंड पर भारत द्वारा दबाव बढाए जाने के बीच पिछले करीब छह साल में विदेशी ग्राहकों ने वहां के बैंकों से 350 अरब स्विस फ्रैंक (करीब 25 लाख करोड रुपये) की राशि निकाली है. पीडब्ल्यूसी के एक नए अध्ययन से यह जानकारी सामने आयी है.
हालांकि इस अध्ययन रपट में ऐसा कोई विशिष्ट आंकडा नहीं है जिसके आधार पर कहा जा सके कि वहां से निकाले गए धन में कितनी राशि भारतीयों की थी. पर इसमें से 100 अरब स्विस फ्रैंक की राशि वहां अघोषित तौर पर जमा धनराशियों की घोषणा संबंधी जुर्मानो के रप में विदेशों को दी गयी. वैश्विक सलाहकार कंपनी प्राइस वाटर हाउस कूपर्स की स्विस इकाई द्वारा किए गए अध्ययन में स्विट्जरलैंड के 90 निजी बैंकिंग संस्थानों की सालाना रिपोर्ट का विश्लेषण किया गया है.
इसके अलावा इसमें स्विस केंद्रीय बैंकिंग प्राधिकरण एसएनबी सहित अन्य सार्वजनिक आंकड़ो का भी विश्लेषण किया गया है.पीडब्ल्यूसी ने कहा कि हमारा अनुमान है कि पिछले छह साल में विदेशी ग्राहकों ने शुद्ध रुप से बैंकों के प्रबंधन के तहत 350 अरब स्विस फ्रैंक की राशि निकाली है. रपट के अनुसार इसमें 100 अरब स्विस फ्रैंक का निकासी कर नहीं चुकायी गयी राशि की घोषणा के संदर्भ में जुर्माने के भुगतान से संबंधित है.
इस तरह अध्ययन में पाया गया है कि इस प्रकार 250 अरब स्विस फ्रैंक की राशि स्विट्जरलैंड के बैंकों से निकालकर ग्राहक अपने देश या किसी अन्य वित्तीय केंद्र ले गए हैं. स्विट्जरलैंड को काले धन की सुरक्षित पनाहगाह माना जाता है. हालांकि भारत सहित अन्य देशों ने स्विट्जरलैंड से ऐसे बैंक खातों की जानकारी के लिए दबाव बढाया है. ऐसे में स्विट्जरलैंड को भारत और अन्य देशों के साथ अपनी कर संधियों में संशोधन करना पडा है जिससे सूचना के आदान प्रदान के ढांचे का विस्तार किया जा सके. इसके चलते बडी संख्या में ग्राहक स्विस बैंकों से पैसा निकाल रहे हैं.
स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार 2013 में स्विस बैंकों में विदेशी ग्राहकों का धन रिकार्ड निचले स्तर 1,320 अरब स्विस फ्रैंक यानी 90 लाख करोड रुपये पर आ गया. हालांकि, साल के दौरान स्विस बैंकों में भारतीयों का धन करीब 40 फीसद बढकर 14,000 करोड रुपये पर पहुंच गया, जिसमें इससे पिछले कुछ साल में गिरावट आई थी. 2006 के अंत तक स्विस बैंकों में भारतीयों का धन 6.5 अरब स्विस फ्रैंक के रिकार्ड स्तर पर था. हालांकि, लगातार चार साल गिरावट के बाद 2010 में यह 4 अरब स्विस फ्रैंक पर आ गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड