मुंबई: बाजार भागीदारी के लिहाज से देश की दूसरी सबसे बडी कंपनी स्पाइसजेट ने सस्ते किराये की एक नयी योजना ‘अर्ली बर्ड’ आज शुरु की जिसमें उसने घरेलू मार्ग पर 499 रुपये में टिकट की पेशकश की है. कंपनी के बयान में कहा गया है कि इस विशेष पेशकश के लिए तीन दिन हेतु बुकिंग आज शुरु हो गयी. इसके तहत यात्रा अगले साल 16 जनवरी से 24 अक्तूबर के बीच की जा सकेगी. बयान में कहा गया है कि इस पेशकश में एकतरफा किराया 499 रुपये (ईंधन अधिभार सहित लेकिन सांविधिक कर व शुल्क अतिरिक्त) तक कम है. कंपनी का कहना है कि इस टिकट बिक्री से पहले से ही यात्रा व छुट्टियों की योजना बनाकर कम किरायों का लाभ उठा सकेंगे. यह पेशकश घरेलू मार्गों के लिए है.
संबंधित खबर
और खबरें