ई कारोबार को कोसने वाले बियाणी ने मिलाया अमेजन से हाथ
नयी दिल्ली : फ्यूचर समूह के उत्पाद अब ऑनलाइन बाजारों में अमेजन वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. किशोर बियाणी के नेतृत्व वाले फ्यूचर समूह ने आज ई-कामर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमेजन इंडिया के साथ रणनीतिक गठबंधन कर लिया है. एक ओर खुदरा बाजार पर ऑनलाइन बाजार का प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल रहा है.... ऐसे […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2014 6:22 PM
नयी दिल्ली : फ्यूचर समूह के उत्पाद अब ऑनलाइन बाजारों में अमेजन वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. किशोर बियाणी के नेतृत्व वाले फ्यूचर समूह ने आज ई-कामर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमेजन इंडिया के साथ रणनीतिक गठबंधन कर लिया है. एक ओर खुदरा बाजार पर ऑनलाइन बाजार का प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल रहा है.
ऐसे में फ्यूचर समून ऑनलाइन मार्केटिंग का प्लान बनाया है. अभी हाल ही में बियाणी की ओर से ई कामर्स कंपनियों पर यह कहकर शिकायत दर्ज करायी है कि उनपर मिलने वाली भारी छूट के कारण ऑफलाइन बाजार की बिक्री प्रभावित हो रही है और खुदरा व्यापारियों को नुकसान हो रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.