किंगफिशर एयरलाइन्स को UKO Bank ने इरादतन डिफाल्टर घोषित किया

कोलकाता : यूको बैंक ने आज कहा कि उसने विजय माल्या के स्वामित्व वाली कंपनी किंगफिशर एयरलाइन्स को इरादतन चूककर्ता करार दिया है और वह इस निष्क्रिय विमानन कंपनी को नोटिस भेज रही है. बैंक के एक सूत्र ने बताया हमने किंगफिशर को इरादतन चूककर्ता करार दिया है. हम इस संबंध में कंपनी को नोटिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 4:13 PM
an image

कोलकाता : यूको बैंक ने आज कहा कि उसने विजय माल्या के स्वामित्व वाली कंपनी किंगफिशर एयरलाइन्स को इरादतन चूककर्ता करार दिया है और वह इस निष्क्रिय विमानन कंपनी को नोटिस भेज रही है. बैंक के एक सूत्र ने बताया हमने किंगफिशर को इरादतन चूककर्ता करार दिया है. हम इस संबंध में कंपनी को नोटिस भेजने की प्रक्रिया में हैं.

भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नैशनल बैंक जैसे अन्य बैंक भी यही रवैया अख्तियार करने पर विचार कर रहे हैं. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने इससे पहले ही 350 करोड रुपये का ऋण न चुकाने के मामले में किंगफिशर को इरादतन चूककर्ता घोषित कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि यूको बैंक किंगफिर एयरलाइन्स के अलावा उस कंपनी को भी नोटिस जारी करेगी जिसने करीब 450 करोड रुपये का ऋण प्राप्त करने के लिए कार्पोरेट गारंटी प्रदान की थी.

आरबीआई के दिशानिर्देश के मुताबिक यदि यह पाया जाता है कि जिस उद्देश्य से ऋण लिया गया हो और इसके बजाय ऋण का उपयोग कहीं और किया गया हो या फिर भुगतान में सक्षम होने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया हो तो कर्ज लेने वाले को इरादतन चूककर्ता घोषित किया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version