Train Running Late: घने कोहरे के कारण 17 ट्रेनें निर्धारित समय से लेट, देखें पूरी लिस्ट

घने कोहरे के कारण उत्तरी भारत क्षेत्र में करीबन 17 ट्रेनें लेट से चल रही है. अगर आप आज इनमें से किसी भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो इस लिस्ट पर एक बार नजर जरूर डाल लें. रेलवे अधिकारियों ने आज इस बात की जानकारी दी. चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

By Vyshnav Chandran | January 25, 2023 9:53 AM
feature

Trains Running Late Due to Fog: भारत के कई हिस्सों में ठंड का सिलसिला अभी रुका नहीं है. ये इलाके अभी भी घने कोहरे के चादर में ढकी हुई है. कोहरे की वजह से आम जन जीवन काफी परेशान है. रेलवे अधिकारियों ने आज बताया कि, इस घने कोहरे के कारण उत्तरी भारत में कुल 17 ट्रेनें अपनी निर्धारित समय से देर चल रही है. रेलवे अधिकारियों की माने तो इनमें विशाखापत्तनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस, मैसूर-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस और रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन शान ई भोपाल एक्सप्रेस भी शामिल है. ये तीनों ही ट्रेनें अपने निर्धारित समय से करीबन 01:00 घंटे लेट चल रही है.

इस लिस्ट में कुछ ऐसी ट्रेनें भी हैं जो कि अपने निर्धारित समय से दो से ढाई घंटे देर से चल रही है. इन ट्रेनों की सूची में प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस और बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस शामिल है. बता दें ये दोनों ही ट्रेनें तकरीबन दो घंटे देर चल रही है, वहीं दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस समेत कई और ट्रेनें अपने निर्धारित समय से तकरीबन ढाई घंटे देर से चल रही है.

रेलवे अधिकारियों की माने तो कई ऐसी भी ट्रेनें हैं जो कि अपने निर्धारित समय से तीन घंटे या फिर उससे भी लेट चल रही है. इन ट्रेन्स की सूची पर नजर डालें तो इनमें, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस और भुसावल-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं. बता दें कल कोहरे की वजह से उत्तरी भारत में 10 ट्रेनें लेट हुई थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version