नयी दिल्ली : इस साल अक्टूबर का महीना त्योहारों भरा रहा और ऐसे में देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर को देश में कारों की बम्पर बिक्री की उम्मीद थी लेकिन घरेलू बाजार में कारों की बिक्री अक्तूबर में 2.55 प्रतिशत घटकर 1,59,036 इकाइयों की रह गयी जो पिछले साल के इसी माह में 1,63,199 इकाइयों से कम रही.
संबंधित खबर
और खबरें