”सिंगल्‍स डे” सेल के पहले ही घंटे में अलिबाबा ने कमाए 2 अरब डॉलर

चीनी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने अपने सालाना लगने वाले सेल ‘सिंग्‍लस डे’ के दिन पहले ही घंटे में इसने दो अरब डॉलर का कमायी कर ली है.बीबीसी में आए रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को सेल के समाप्‍त होने के बाद कंपनी ने कुल 57.1 बिलियन यूआन की कमायी कर ली है. इस सेल के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:28 AM
an image

चीनी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने अपने सालाना लगने वाले सेल ‘सिंग्‍लस डे’ के दिन पहले ही घंटे में इसने दो अरब डॉलर का कमायी कर ली है.बीबीसी में आए रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को सेल के समाप्‍त होने के बाद कंपनी ने कुल 57.1 बिलियन यूआन की कमायी कर ली है. इस सेल के दौरान उपभोक्‍ताओं के तरफ से कुल 278 मिलियन आर्डर दिया गया था. इसमें करीब 43 फीसदी आर्डर मोबाइल डिवाइस से की गयी थी.

‘सिंगल्‍स डे’ सेल हर साल अलिबाबा की ओर से 11 नबंबर को आयोजित किया जाता है. कंपन ने इस सेल की शुरुआत मेा ‘डबल 11’ का नाम दिया था जो 11वें महीने नवबंर की 11वीं तारीख को दशार्ती है. सिंगल्‍स डे दुनिया की सबसे बडी ऑनलाइन सेल है. पिछले साल इस ऑनलाइन रिटेल ने कंपनी ने कुल 5.7 बिलियन की कमायी थी. जिसमें कुल 150 मिलियन समानों की बिक्री की गयी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version