स्नैपडील ने फैशन ब्रांड पोर्टल एक्सक्लूसिव्ली का किया अधिग्रहण
नयी दिल्ली : ऑनलाइन बिक्री कंपनी स्नैपडील ने लग्जरी उत्पादों के बाजार में अपनी उपस्थिति बढाने के लिए फैशन पोर्टल एक्सक्लूसिवली डाट काम का अधिग्रहण किया है. हालांकि कंपनी ने इस सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया. इस अधिग्रहण के बाद दिल्ली की इस कंपनी की फैशन उत्पाद खंड में सकल बिक्री एक अरब […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 3:39 PM
नयी दिल्ली : ऑनलाइन बिक्री कंपनी स्नैपडील ने लग्जरी उत्पादों के बाजार में अपनी उपस्थिति बढाने के लिए फैशन पोर्टल एक्सक्लूसिवली डाट काम का अधिग्रहण किया है. हालांकि कंपनी ने इस सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया. इस अधिग्रहण के बाद दिल्ली की इस कंपनी की फैशन उत्पाद खंड में सकल बिक्री एक अरब डालर से बढ कर साल के अंत दो अरब डालर तक पहुंच जाने की उम्मीद है.
उद्योग सूत्रों के अनुसार स्नैपडील के कुल कारोबार में इस समय फैशन उत्पाद का योगदान 60 प्रतिशत है. केपीएमजी-एसोचैम के सर्वेक्षण के अनुसार देश में लक्जरी उत्पाद और सेवाओं का बाजार करीब 14 अरब डालर का है, जो 30 प्रतिशत सालाना की दर से बढ रहा है. स्नैपडील ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘इस अधिग्रहण के बाद कंपनी ने अपने फैशन खंड को मजबूत करने और साल के अंत तक इस खंड का कारोबार दो अरब डालर तक पहुंचाने का लक्ष्य बनाया है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.