हुंदै का घरेलू बाजार में 5 लाख वाहन बेचने का लक्ष्य

नयी दिल्ली : कार कंपनी हुंदै मोटर इंडिया ने निकट भविष्य में घरेलू बाजार में पांच लाख वाहनों की बिक्री का लक्ष्य रखा है जिसके लिए उसने नये खंड में प्रवेश करने के अलावा कुछ नये वाहन उतारने की योजना बनाई है. इस योजना के तहत कंपनी ने आज वरना का उन्नत संस्करण पेश किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 6:16 PM
feature

नयी दिल्ली : कार कंपनी हुंदै मोटर इंडिया ने निकट भविष्य में घरेलू बाजार में पांच लाख वाहनों की बिक्री का लक्ष्य रखा है जिसके लिए उसने नये खंड में प्रवेश करने के अलावा कुछ नये वाहन उतारने की योजना बनाई है. इस योजना के तहत कंपनी ने आज वरना का उन्नत संस्करण पेश किया जिसकी दिल्ली शोरुम में कीमत 12.19 लाख रुपये तक है. कंपनी ने पिछले साल 4.11 लाख वाहनों की बिक्री की.

हुंदै मोटर इंडिया (एचएमआईएल) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘हमारी आकांक्षा घरेलू बाजार में पांच लाख वाहनों की बिक्री की है.’ ‘उन्नत वरना निश्चित तौर पर यह कीर्तिमान हासिल करने में एक अहम भूमिका निभाएगी.’ यह पूछे जाने पर कि इस बिक्री लक्ष्य को हासिल करने की समयसीमा क्या है, श्रीवास्तव ने कहा, ‘हम इस लक्ष्य को जल्द हासिल करने की संभावना तलाश रहे हैं.’

यह लक्ष्य हासिल करने के लिए कंपनी ने इस साल कई नये वाहन लाने की तैयारी की है जिसमें नये खंड में मॉडल लाने की योजना भी शामिल है. ऐसा अनुमान है कि कंपनी अपनी प्रीमियम हैचबैक एलीट आई-20 का क्रॉस-ओवर संस्करण पेश करेगी और साथ ही एक कांपैक्ट एसयूवी भी लाएगी. कंपनी ने बहुद्देशीय वाहन खंड में भी उतरने की योजना बनाई है. श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी के लिए घरेलू बाजार प्राथमिकता रहा है, लेकिन साथ ही वह देश से कार निर्यात में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी बरकरार रखना चाहेगी.

पिछले साल कंपनी ने 4.11 लाख इकाइयों की बिक्री घरेलू बाजार में की, जबकि निर्यात 2.01 लाख वाहनों का रहा. होंडा की सिटी और मारुति सियाज से मुकाबला करने वाली वरना का उन्नत संस्करण डीजल और पेट्रोल दोनों माडलों में उपलब्ध है. कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी एस सिओ ने यहां पत्रकारों को बताया, ‘कंपनी के इस मॉडल से हुंदै के सेडान खंड में मजबूती आएगी.’ कंपनी ने वरना मॉडल 2006 में पेश किया था और अब तक वह भारतीय बाजार में इसकी 2.78 लाख कारें बेच चुकी है, जबकि पूरी दुनिया वह इस मॉडल की करीब 23 लाख कारें बेच चुकी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version