नयी दिल्ली: वैश्विक अनुसंधान फर्म आईडीसी का दावा है कि घरेलू कंपनी आईबॉल भारतीय बाजार की शीर्ष टैबलेट कंपनी बन गई है. आईबॉल ने इस मामले में सैमसंग को पछाडा है.आईडीसी के नवीनतम आंकडों के अनुसार मुंबई की आईबाल ने अक्तूबर दिसंबर तिमाही में 9.6 लाख टैबलेट बेचे और उसकी बाजार भागीदारी 15.6 प्रतिशत रही. आलोच्य तीसरी तिमाही में सैमसंग की बाजार भागीदारी 22.2 प्रतिशत से घटकर 12.9 प्रतिशत रह गई.
संबंधित खबर
और खबरें