नयी दिल्ली : नैतिक आचरण के लिहाज से दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की सूची में तीन भारतीय कंपनियों – विप्रो, टाटा स्टील व टाटा पावर- को भी शामिल किया गया है. यह सूची एक वैश्विक संस्थान एथिस्फेयर इंस्टीट्यूट ने तैयार की है. संस्थान के अनुसार इस सूची में उन कंपनियों को शामिल किया जाता है जो कि वास्तव में ही ‘नैतिकतापूर्ण’ ढंग से कारोबार करती हैं. इस साल, 205 की सूची में 132 कंपनियां शामिल की गई हैं. विप्रो इस सूची में लगातार चार साल से है.
संबंधित खबर
और खबरें