कोच्चि : जेट एयरवेज ने तिरवनंतपुरम और कोझीकोड से दोहा के लिए दो नयी सीधी उडानें शुरू करने की आज घोषणा की. ये उडानें कल से परिचालन में आएंगी. जेट एयरवेज ने एक बयान में कहा कि शुरुआत में ये उडानें 31 मई तक सप्ताह में 3 दिन परिचालित होंगी. इसके बाद, इनकी संख्या बढाकर दैनिक की जाएगी. इन दो नयी उडानों के साथ केरल में तीन शहरों से दोहा के लिए जेट के विमान उडान भर रहे होंगे. वर्तमान में, कंपनी कोच्चि से दोहा के लिए सीधी दैनिक उडान सेवा का परिचालन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें