दिसंबर, 2014 के दूसरे सप्ताह के बाद यह सेंसेक्स की सबसे बडी साप्ताहिक गिरावट है. उस सप्ताह में सेंसेक्स में 1,107.42 अंक या 3.89 प्रतिशत की गिरावट आई थी. सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 22,584.13 करोड रुपये घटकर 5,05,557.49 करोड रुपये पर आ गया. सबसे ज्यादा नुकसान में टीसीएस ही रही. रिलायंस इंडस्टरीज की बाजार हैसियत इस दौरान 11,067.28 करोड रुपये घटकर 2,75,081.98 करोड रुपये रह गई.
जबकि एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 10,572.37 करोड रुपये के नुकसान से 2,61,265.37 करोड रुपये रह गया. एचडीएफसी को सप्ताह के दौरान 9,587.97 करोड रुपये का घाटा हुआ और उसकी बाजार हैसियत घटकर 2,08,926.07 करोड रुपये रह गई. एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 9,556.14 करोड रुपये के नुकसान से 2,09,675.05 करोड रुपये रहा.
इसी तरह आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 5,483.82 करोड रुपये घटकर 2,71,469.40 करोड रुपये व सन फार्मा का 5,219.18 करोड रुपये घटकर 2,09,626.80 करोड रुपये रह गया. ओएनजीसी को सप्ताह के दौरान 5,090.51 करोड रुपये का घाटा हुआ. कंपनी की बाजार हैसियत घटकर 2,68,514.06 करोड रुपये रह गई.
इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 4,048.36 करोड रुपये घटकर 2,54,553.15 करोड रुपये पर आ गया. वहीं इस रुख के उलट सप्ताह के दौरान कोल इंडिया के बाजार पूंजीकरण में 473.73 करोड रुपये का इजाफा हुआ और यह 2,30,357.81 करोड रुपये पर पहुंच गया. शीर्ष दस की सूची में टीसीएस पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद रिलायंस इंडस्टरीज, आईटीसी, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, कोल इंडिया, एसबीआई, सनफार्मा तथा एचडीएफसी का स्थान रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.